मोहन मेरे प्यारे हम दिल तुझपे हारे लिरिक्स - Mohan Mere Pyaare Hum dil Tujhpe Hare Lyrics
मोहन मेरे प्यारे हम दिल तुझपे हारे लिरिक्स
फिल्मी तर्ज भजन - यारों सब दुआ करो
ओ मोहन मेरे प्यारे
हम दिल तुझपे हारे
तेरा ही नाम लेकर
तुझे दिन रात पुकारे
आकर मेरा हाथ थाम लो जरा
कान्हा तेरा नाम लेके चले आए हम
तेरी दर्शन पाके मीट जाए गम
तेरी चौखट पे ही बस जाए हम
तुझ मे ही तो के सवर जाए हम
दिल मेरा दिल मेरा ले गया मोहन
कान्हा तेरा नाम लेके चले आए हम
तेरी दर्शन पाके मीट जाए गम
कान्हा मेरे दिल मे शहद तूने भर दिया
तेरी तीखी नजरों ने जादू ऐसा कर दिया
थोड़ा थोड़ा हसके कहर तूने ढा दिया
तेरी इन अदाओ ने दीवाना मुझे कर दिया
दिल मेरा दिल मेरा ले गया मोहन
कान्हा तेरा नाम लेके चले आए हम
तेरी दर्शन पाके मीट जाए गम
मै तो मुरली की धुन मे ही खो गया
दुनिया से दूर हो के मै तो तेरा हो गया
तेरा ही तो नाम मुझे हरदम जपना है
कान्हा मेरे प्यारे बस एक तू ही अपना है
दिल मेरा दिल मेरा ले गया मोहन
कान्हा तेरा नाम लेके चले आए हम
तेरी दर्शन पाके मीट जाए गम
Krishna bhagwan ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें